नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और 'बिग बॉस' के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके साजिद खान हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। साजिद को लेकर कई विवाद भी सामने आ चुके हैं। ऐसे में अब साजिद खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। साजिद का एक्सीडेंट हो गया है और ये हादसा शूटिंग के दौरान हुआ है। बताया जा रहा है कि शनिवार को साजिद का एक्सीडेंट सेट पर हुआ, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया। वहीं, अगले दिन उन्हें सर्जरी के लिए ले जाया गया। उनकी बहन, फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान ने अब पुष्टि की है कि प्रक्रिया सफल रही।एकता कपूर प्रोडक्शन की शूटिंग के दौरान हुए घायल 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, साजिद खान की बहन फराह खान ने एक्सीडेंट की पुष्टि की। साथ ही ये भी बताया कि रविवार को उनकी सर्जरी हुई...