बलरामपुर, अगस्त 17 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक अवैध कटान हुए लकड़ी से लदे ट्रक को पकड़ा है। इसमें पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। पुलिस ने वन विभाग को सूचना देकर लकड़ी व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। महराजगंज थाना क्षेत्र के गुलरिहा सेमरा के सरकारी नलकूप के समीप एक मार्ग पर एक ट्रक में सागौन लकड़ी लोड हो रहा था। मुखबिर ने पुलिस को सूचना दिया कि एक बाग में 30 पेड़ के परमिट पर लगभग 90 पेड़ काट डाले गए हैं। जिसको ठेकेदार ट्रक में लोड कर रहा है। रात के अंधेरे में गाड़ी लोड कर भागने की फिराक में है। पुलिस को सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी किया तो ठेकेदार व चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इसकी स...