लखनऊ, नवम्बर 26 -- पचपेड़वा, बलरामपुर। पचपेडवा थाना क्षेत्र के ग्राम हरनहवा परसिया के मजरे सिरसिहवा में गांव के उत्तर पूर्व एक सागौन के बाग में युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मृतक की पत्नी ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हरनहवा परसिया के मजरे सिरसिहवा निवासी 30 वर्षीय चंद्रभान गौतम पुत्र प्रभु गौतम का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार शाम को पाया गया। शव मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पाते ही मौके पर थाना पचपेड़वा की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक मूल रुप से भगवानपुर शिवपुर पचपेड़वा का रहने वाला है। वह अपने नहिहाल सिरसिहवा में रहता था। प्रभारी निरीक्षक ओपी चौहा...