कौशाम्बी, सितम्बर 10 -- कोखराज थाने के उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम वह अपने हमराहियों के साथ गश्त पर निकले थे। तभी एक पिकअप में सागौन की हरी लकड़ियां लादकर कुछ लोग गुजर रहे थे। पुलिस ने पिकअप सवार दो लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपितों की पहचान संदीपन घाट क्षेत्र के रसूलपुर बदले निवासी अभिषेक यादव, प्रदीप कुमार यादव के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ मुकदमा कायम कराते हुए चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...