गोंडा, जून 28 -- परसपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र ग्राम सिंगरिया में दबंगों ने सड़क के गाटे की भूमि पर लगे सागौन पेड़ को काट डाला । एसडीएम से हुई शिकायत के बाद जांच में मामला सही पाया गया। आंटा क्षेत्र के लेखपाल आविस हुसैन के तहरीर पर पुलिस ने राममिलन सिंह समेत चार आरोपियों के विरुद्ध वृक्ष संरक्षण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर शरदेन्दु कुमार पाण्डेय ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। सिंगरिया में सड़क खाते की भूमि है। उक्त रोड से सटे भूमि पर काफी संख्या में सागौन, आम, चिलबिल समेत अन्य पेड़ लगे हुए हैं। जिस पर काफी दिनों से दबंगों की निगाह जमी हुई थी। बीते चौबीस जून को दबंगों ने सागौन के तीन पेड़ काट डाले। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम से की। एसडीएम ने टीम गठित कर राजस्वकर्मियों से जांच कराई। जांच में पेड़...