गोंडा, जून 21 -- खरगूपुर, संवाददाता। अवैध रूप से सागौन का पेड़ काटने के मामले में पुलिस ने एक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कटरा बाजार रेंज के रुपईडीह बीट प्रभारी समीर रंजन वर्मा ने थाने पर दिए गए तहरीर में कहा है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के मधवानगर गांव निवासी बच्चाराम पाल के खेत में लगे सागौन के 14 पेड़ को इटियाथोक थाना क्षेत्र के करुआपारा निवासी जितेन्द्र दूबे ने बिना परमिशन बनवाये काट लिया और उसे गायब कर दिया।थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत जितेन्द्र दुबे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...