गाजीपुर, नवम्बर 13 -- सिधागरघाट। कासिमाबाद पुलिस ने अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान डाही नहर पुलिया से हर सागौन का पेड़ कटवा कर अवैध रूप से परिवहन करने के संबंध में एक पिकअप में लदी 85 बोटा सागौन की लकड़ी के साथ तीन वन माफिया को गिरफ्तार किया है। कासिमाबाद पुलिस ने डाही नहर पुलिया से एक पिकअप वाहन में लदे हरे सागौन पेड़ के 85 बोटो के साथ सत्य प्रकाश पुत्र पूर्णमासी निवासी नोनहरा, नसीम राइनी पुत्र मुख्तार ग्राम पारा,तथा राज नारायण पुत्र सुदर्शन राम निवासी ग्राम सुसुंडी थाना नोनहरा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध गुरुवार को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक भाई लाल सहित हमराह पुलिस शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...