पीलीभीत, अप्रैल 28 -- वन विभाग की टीम ने दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए सागौन और आम की लकड़ी को बरामद किया है। दोनों का ही कटान अवैध रूप से किया गया था। मामले में केस काटा गया है। रविवार को सामाजिक वानिकी के रेंजर रोहित जोशी को सूचना मिली कि खुटार हाईवे पर एक नलकूप के कमरे में लकड़ी छिपाई गई है। सूचना पर टीम ने नलकूप के कमरे से सागौन के चार बोटे कर लिए। पुलिस ने नलकूप मलिक मुकर्रम के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके अलावा शेरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास मौजूद आरा मशीन पर अवैध रूप से चिरान के लिए आई आम और जामुन की लकड़ी को भी वन विभाग ने पकड़ लिया। यह लकड़ी खुटार रेंज से लाना बताया जा रहा है। आरा मशीन मलिक चुम्मन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा खुटार हाईवे पर वन विभाग ने एक डीसीएम को पकड़ा है। उसमें गुलर की जलौनी लकड़ी ले जाई ज...