चक्रधरपुर, जनवरी 16 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के कुलीतोड़ाग पंचायत अंतर्गत सागीपी में मकर संक्रांति अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई उपस्थित थे। खेलकूद प्रतियोगिता में जवानों का दौड़ में प्रथम स्थान मंगल जोंकों गांव मुरहातु और दूसरा स्थान में बगुन जमुदा गांव सिरकापी, महिलाओं का हांडी फोड़ में प्रथम स्थान में ननिका दोंगो गांव तुईया, महिलाओं का बैलून फोड़ में प्रथम सोमबारी तांती दूसरा स्थान में पेलोंग दोंगो,बड़ी लड़कियों का दौड़ प्रथम सुनीता दोंगो सगीपी दूसरा स्थान में गंगी मरला गांव सगीपी, बच्चों का दौड़ रोशन गागराई गांव सिरकापी दूसरा स्थान में कानु लागुरी हीजिया, छोटे बच्चियों का दौड़ प्रथम सुकुरमुनी दोंगो और दूसरा स्थान में पुष्पा सोलंक...