देहरादून, अप्रैल 17 -- फोटो देहरादून। द हैरिटेज स्कूल में आयोजित अंतरसदनीय वरिष्ठ बालक टेबल टेनिस प्रतियोगिता का फाइनल सागवान सदन ने जीता। टीम ने फाइनल में मोनाल सदन को 3-2 के अंतर से शिकस्त दी। न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल में अंतरसदनीय वरिष्ठ बालक टेबल टेनिस प्रतियोगिता स्कूल के निदेशक विक्रांत चौधरी, प्रधानाचार्य डा. अंजू त्यागी ने शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इसके बाद उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...