जामताड़ा, मार्च 8 -- सागवान के बागीचे में लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान मिहिजाम, प्रतिनिधि। रेल पार स्थित कृष्णानगर इलाके में शुक्रवार दोपहर अचानक सागवान के निजी बागीचे में आग लगने से लाखों रुपए के सागवान के पेड़ और जियो के केबल तार को क्षति पहुंची है। बताया जा रहा है कृष्णा नगर इलाके के रोड नंबर 3-4 के बीच शिव मंदिर के निकट जहां पूर्व चिरेका कर्मी राज बहादुर सिंह के चाहरदिवारी के बीच लगे सागवान के बागीचे में अचानक आग लग गई। घटना के बाद आग की लपटें दूर तक उठने लगी और आस पास के रिहायसी इलाकों के घरों में धुआं भर गया। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। पड़ोस के उत्तम शर्मा ने समझदारी दिखाते हुए 101 डायल इमरजेंसी फायर सर्विस से संपर्क किया। सूचना मिलते ही जामताड़ा से झारखंड फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्...