कानपुर, जुलाई 30 -- कानपुर दक्षिण। कानपुर-सागर हाईवे पर आए दिन होने वाले हादसों के बाद हाईवे किनारे के ग्रामीणों में बढ़ती नाराजगी के बाद बुधवार को डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार बिधनू स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में आयोजित चौपाल में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से हादसे कम करने के लिए सुझाव मांगे। ग्राम प्रधान राहुल चौबे ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि कानपुर-सागर हाईवे पर डिवाइडर बना दिया जाए तो सड़क हादसों में कमी आ सकती है। जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। राजकीय विद्यालय खेरसा की ओर से जिलाधिकारी ने नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसमें स्कूल प्रबंधन ने हाईवे पर स्कूल के आगे-पीछे ब्रेकर बनवाने की मांग रखी। साथ ही ग्रामीणों ने सुबह 9 से रात 9 बजे तक भारी वाहनों की नो-एंट्री लागू करने की मांग रखी। दुर्घटना बहुल क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर बनवाने व...