कानपुर, जून 19 -- बिधनू। बिधनू क्षेत्र से गुजर रहे सागर हाईवे पर शंभुआ पुल पर गुरुवार शाम डंपर और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगते ही डंपर चालक और बाइक सवार वाहन छोड़कर दूर भाग निकले। हाईवे से निकल रहे लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान करीब दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। बिधनू क्षेत्र के कानपुर-सागर हाईवे पर स्थित शंभुआ पुल पर कानपुर की ओर से घाटमपुर की ओर जा रहे डंपर ने ओवरटेक करते हुए आगे चल रही बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी, कि दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक वाहन छोड़कर भाग निकले। इस दौरान यहां से निकल रही एनएचएआई की पेट्रोलिंग टीम ने वाहन...