कानपुर, जुलाई 12 -- कानपुर। नौबस्ता से हमीरपुर जाने वाले सागर हाईवे पर शनिवार को वाहनों की नोइंट्री से रोडवेज बसों की आवाजाही बंद रही। सवारियां बारिश में तिपहिया वाहनों का इंतजार करती रहीं। तिपहिया वाहनों ने भी इसका खूब फायदा उठाया। कानपुर से घाटमपुर जाने को तिपहिया वाहन चालकों ने 30 के स्थान पर 60 रुपये तक वसूले। शनिवार दिन में 11 बजे नौबस्ता चौराहे पर तिपहिया छोड़ रोडवेज बसें, सिटी बसें न चली तो चौराहे पर जाने और आने वाले लोग इंतजार करते रहे। नौबस्ता थाना पट्टी में लगे पेड़ की छांव में लोग इंतजार करते रहे। बाद में पता चला कि सोमवार की सुबह तक वाहनों की नोइंट्री है। हमीरपुर जाने को एक घंटे से साधन के इंतजार में खड़े रघुवीर और उनके परिवार की जानकी देवी ने बताया कि डायवर्जन की जानकारी न होने से आ गए हैं। अब भौंती या रामादेवी जाकर वाहन पकड़...