कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर दक्षिण। नौबस्ता-सागर हाईवे पर मंगलवार देर शाम गल्ला मंडी से गांव लौट रहे बाइक सवार पल्लेदार को डंपर ने रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक डंपर से लेकर भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद परिवार वालों को जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सचेंडी थानाक्षेत्र के इटारा गांव निवासी 30 वर्षीय अर्जुन कुमार गुप्ता गल्ला मंडी में पल्लेदारी करता था। परिवार में मां रामकली हैं। मंगलवार को काम करके वह गल्ला मंडी से बाइक लेकर गांव जा रहा था। उजियारा मोड़ हाईवे के पास वह बाइक मोड़कर सचेंडी के लिए जा रहा था, तभी घाटमपुर की ओर से आ रहे डंपर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे डंपर के पहिए की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। बिधनू थानाप्रभारी तेज बहादुर सिंह न...