कटिहार, जनवरी 11 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि सागर झा उर्फ मिट्ठू हत्याकांड में पुलिस ने शूटर समेत कई आरोपियों को कानून के दायरे में तो ला दिया है, लेकिन घटना के दस दिन बीत जाने के बावजूद हत्या की असली वजह अब भी सामने नहीं आ सकी है। शूटर का न्यायालय में आत्मसमर्पण और कई गिरफ्तारियों के बाद भी पूरा मामला अधर में लटका हुआ है। लगातार दबाव और छापेमारी के बीच कांड के मुख्य शूटर रोहित कुमार यादव ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लाइनर की भूमिका निभाने वाले सुनील मंडल और एक नामजद आरोपी नीतीश कुमार को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। बावजूद इसके, हत्या की वजह और साजिश की पूरी कहानी अब भी अधूरी है। पुलिस इस सनसनीखेज हत्याकांड को आपसी रंजिश बता रही है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं कर पा रही कि रंजिश किस बात को लेकर थी, साजिश कब रच...