कटिहार, जनवरी 11 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र में एक जनवरी की शाम बेखौफ बदमाशों द्वारा सागर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में घटना के नौ दिन बाद पुलिस ने एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। हालांकि अबतक कांड का उद्भेदन नहीं हो सका है। पुलिस घटना का कारण आपसी रंजिश बता रही है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कटरिया गांव में छापेमारी कर सुनील मंडल को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में गिरफ्तार अभियुक्त वारदात के समय घटनास्थल के आसपास मौजूद पाया गया था। इसी आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में इससे पहले एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पांच नामजद अब भी फरार है। जल्द ही मा...