नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने शनिवार देर रात रेलवे स्टेशन से एक प्रेमी जोड़े को पकड़कर निगरानी में लिया है। लड़की हिंदू है और लड़का मुस्लिम धर्म से है। यह प्रेमी जोड़ा प्रदेश के सागर से भागकर भोपाल के रास्ते ग्वालियर आया था। सागर में इनके भागने की घटना से तनाव के हालात है। वहीं इस मामले में प्रेमी जोड़े के ग्वालियर की तरफ आने पर सागर एसपी ने ग्वालियर एसएसपी से मदद मांगी थी, जिसके बाद पुलिस अलर्ट थी। जोड़ा शनिवार रात जैसे ही ट्रेन से उतरा पड़ाव थाना पुलिस ने उनको निगरानी में ले लिया है।प्रेमी जोड़ा पकड़े जाने की सूचना सागर पुलिस को दे दी है। पड़ाव थाना प्रभारी आलोम परिहार ने बताया कि पुलिस कप्तान को सूचना मिली थी कि सागर से भागे युवक-युवती भोपाल के रास्ते ट्रेन से ग्वालियर आने वाले हैं।इसका पता चलते ही पुलिस की एक टीम ...