रामपुर, मई 15 -- धूमधाम से मनाया गया आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी का जन्मदिन विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरु एवं आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी के साधकों ने उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया। आर्ट ऑफ लिविंग की सीनियर टीचर वीणा मिश्रा ने गुरू पूजा करा कार्यक्रम का शुंभारभ किया। इसके बाद रोहित कुकरेती व रत्नप्रिया कपूर ने भजनों से वातावरण भक्तिमय बना दिया। तेरी हर कृपा से मेरा नाम हो रहा है, गोविंद नन्दन गोविंद नन्दन गोपाला,श्रीमन्नारायण नारायण हरि हरि, जय जय राधा रमण हरि बोल जय जय राधा रमण हरि बोल आदि भजन सुनाये। श्रीमद्भागवत कथावाचक श्रीकृष्ण शास्त्री मुमुक्षु जी महाराज ने गुरु के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि गुरु की महिमा का बखान संभव नहीं है। अंत में जब तीनों ने सभी को साथ लेकर भजन सागर में एक ल...