चम्पावत, अगस्त 31 -- चम्पावत। जिले के लोहाघाट निवासी सागर सिंह पाटनी ने कुमाऊं विश्वविद्यालय से विधि विषय में पीएचडी की उपाधि हासिल की है। उन्होंने अपना शोध भारतीय राजनीति के अपराधीकरण के विशेष संदर्भ निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव शीर्षक से प्रो.शौकत अली के निर्देशन में पूरा किया है। वर्तमान में सागर पाटनी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के विधि विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में तैनात हैं। सागर के पिता पीएस पाटनी वरिष्ठ अधिवक्ता और बड़े भाई मदन पाटनी पूर्व सैनिक रहे हैं। सागर की सफलता पर परिजनों ने खुशी का इजहार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...