चित्रकूट, दिसम्बर 12 -- चित्रकूट। संवाददाता स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे चित्रकूट चैलेंज कप में शुक्रवार को महिला वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में सागर ने पूर्वांचल को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। टॉस जीतकर पूर्वांचल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 82 रन बनाए। टीम की बल्लेबाज भूमि 14, गायत्री ने 10 रन बनाए। सागर की गेंदबाज तनु दो एवं रिया व सोनल ने एक-एक विकेट चटकाया। जवाब में उतरी सागर टीम ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए मैच को जीत लिया। टीम की बल्लेबाज ज्योति नाबाद 49 व भूमि मिश्रा ने नाबाद 24 रन बनाए। ज्योति को वुमन ऑफ द मैच चुना गया। शनिवार को महिला वर्ग का फाइनल मैच सागर व जबलपुर के मध्य खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...