कटिहार, जनवरी 3 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। सागर झा हत्याकांड मामले की जांच को लेकर शुक्रवार की शाम एसपी शिखर चौधरी कुरसेला थाना पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीपीओ रंजन कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष राकेश कुमार से मामले की पूरी जानकारी ली और मामले में अन्य संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिशा निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि गुरुवार की शाम कुरसेला चौक पर हत्या हुई थी। जिसमें सदर टू सीडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। 24 घंटे के अंदर एक प्राथमिकी अभियुक्त नीतीश यादव को कटरिया से गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी शेष बचे अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है। तकनीकी अनुसंधान के साथ टेक्निकल और थाना की टीम इस पर लगातार काम कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। कुछ मोबाइल को भी सर्वेलेंस पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के वि...