नई दिल्ली, फरवरी 19 -- शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' में अहम किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने एक हालिया इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बताया। सागरिका ने बताया कि उनकी क्रिकेटर जहीर खान से मुलाकात कैसे हुई और उन दोनों के रिश्ते में कैसे अंगद बेदी ने अहम भूमिका निभाई थी। सागरिगा घाटगे ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया कि वह और जहीर दोनों के एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे, लेकिन शुरू में जहीर खान अपना स्पेस ले रहे थे और काफी शर्मीले किस्म के थे। चीजें बाद में बदलनी शुरू हुईं।सागरिका को शुरू में थोड़े शर्मीले लगते थे जहीर सागरिका घाटगे ने बताया, "मुझे लगता है कि हम शुरू में बस मिलते रहे थे, और वह पहले तो मुझसे बात ही नहीं करता था। क्योंकि हर कोई वहां कह रहा होता था कि तुम्हें पता है, यह थोड़ा वैसी लड़की है।...