चक्रधरपुर, सितम्बर 4 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के सागरा सोनाखान रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाईन के किलोमीटर संख्या 453/24 में गुरुवार तड़के 5 बजे भुवनेश्वर धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के चपेट में आने से एक हाथी गंभीर रुप से घायल हो गया है। इस घटना के कारण हावड़ा मुंबई रेल मार्ग में ट्रेनों का परिचालन पूर्ण रुप से ठप हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही राजगांगपुर से वन विभाग की टीम और रेलवे की टीम मौके पर पहुंच कर घायल हाथी को क्रेन की मदद से ट्रैक से हटाने का काम शुरु कर दिया गया है। बताया जाता कि एक मादा हाथी करीब 15 वर्ष पिछले कुछ दिनों से हाथियों के झुंड से बिछड़ गया था और वह उस ईलाके में अकेले ही घूम रहा था, गुरुवार तड़के सुबह वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, इसी दौरान भुवनेश्वर धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। हाथी के पीछे पैर ...