रामपुर, फरवरी 28 -- गुरुवार को थाना पुलिस ने क्षेत्र के सागरपुर गांव के सात लोगों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई कर संबंधित अदालत को चालान किया है। सागरपुर गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने 18 फरवरी को ग्राम प्रधान समेत गांव के दस लोगों के खिलाफ मारपीट व एससी एसटी एक्ट के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि मुकदमें में नामजद कुछ आरोपी गुरुवार दोपहर पंचायत घर पर पहुंच गए और गांव के ही दूसरे पक्ष के लोगों से कहासुनी करने लगे। हल्का दरोगा ऋषभ पुंडीर ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सात लोगों को हिरासत में ले लिया और सभी को थाने ले आयी। पुलिस ने सागरपुर गांव निवासी आसिफ, इसरार, जाहिद इदरीसी, नसीम, मुनीर हुसैन, गुड्डू व मो.शमीम के खिलाफ शा...