जामताड़ा, दिसम्बर 25 -- सागजुड़िया एवं सिंदूरकुनिया के बीच जोरिया पर पुल निर्माण कार्य का किया शिलान्यास नाला, प्रतिनिधि। सागजुड़िया एवं सिंदूरकुनिया के बीच स्थित जोरिया पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने गुरुवार को नारियल फोड़कर किया। उद्घाटन के पश्चात विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि विस क्षेत्र एतिहासिक विकास कार्यों का गवाह बना हुआ है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत सिंदूरकुनिया एवं सागजुड़िया गांव के बीच स्थित जोरिया पर पुल का निर्माण होना है। काफी लंबे समय से इस जोरिया पर पुल निर्माण की मांग की जा रही थी। फलस्वरूप पुल निर्माण कार्य शुरु होने से ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है। लगभग 02 करोड़ 14 लाख की प्राक्कलित राशी से निर्माण होने वाले इस पुल से सागजुड़िया, सिंदूरकुनिया, यदुनंदनपुर ...