नई दिल्ली, मई 19 -- भारत से भारी तनाव के बीच पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ से अरबों का कर्ज लिया है। कर्ज की दो किश्त उसे मिल भी चुकी हैं। अरबों के इस कर्ज का पाकिस्तान कैसे इस्तेमाल करेगा? यह जगजाहिर है, लेकिन इन आशंकाओं ने IMF की चिंता बढ़ा दी है। IMF ने कहा है कि अगर पाकिस्तान में हालात बिगड़े या भारत के साथ तनाव और बढ़ा, तो उसकी सुधार योजनाएं फेल हो सकती हैं और हमारी छवि को भी नुकसान हो सकता है।भारत जता चुका आपत्ति भारत ने पहले ही IMF को आगाह किया था कि यह पैसा कहीं आतंकी ढांचे को दोबारा खड़ा करने में न लग जाए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले सप्ताह कहा था कि पाकिस्तान इस मदद का दुरुपयोग कर सकता है और इसे आतंकी गतिविधियों में लगा सकता है। इस बीच पाकिस्तानी चैनलों में यह भी रिपोर्ट सामने आई कि पाक सरकार जैश-ए-मोहम...