कुशीनगर, अगस्त 14 -- कुशीनगर। कप्तानगंज-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बोदरवार से उत्तर साखोपार बड़ी नहर के पुल से मोहन मुंडेरा, पोखरभिण्डा, चंदरपुर, बनकटा, मठिया, डोमबरवा, खोखिया आदि दर्जनों गांवों को जाने के लिए नहर की पटरी को पिच कर दिया गया, लेकिन उस मार्ग को रेलवे ने पूर्णतया बंद कर दिया है। बेलभद्र उर्फ नरहर छपरा ढाला पार कर नई सड़क बना दी गई, जिसमें अब बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। हल्की बारिश होने पर भी गड्ढे पानी से भर जा रहे हैं, जिससे आवागमन दुष्कर हो जा रहा है। साखोपार पुल से रेलवे ट्रैक की दूरी मात्र 100 मीटर है, जबकि नरहर छपरा से रेलवे ट्रैक तक जाने के लिए ढाई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इतना ही नहीं, जबसे सड़क बनी है, उसका दोबारा मरम्मत कार्य नहीं हुआ। इस कारण सड़क में बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं और उसकी गिट्टियां भी इधर उधर फैलक...