सहारनपुर, नवम्बर 24 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव साखन नहर के निकट रविवार देर शाम युवकों के बीच हुए विवाद में गोली चलने से इस दौरान वहां से गुजर रहा दूधिया छर्रे लगने से घायल हो गया। हालांकि घटना की जांच कर रही पुलिस को अभी तक यह जानकारी मिली कि किन-किन लोगों में विवाद था और किसने गोली चलाई। रविवार देर रात साखन नहर के समीप एक होटल पर कार आमने सामने खड़ी करने को लेकर युवकों के बीच कहासुनी हो गई थी। इस दौरान विवाद बढ़ने पर एक युवक ने गोली चला दी। जिससे वहां से गुजर रहा दूधिया उस्मान छर्रे लगने से घायल हो गया था। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को देर शाम सीएचसी में भर्ती कराया था। गोली चलाने वाले कौन थे पुलिस को अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। जबकि पुलिस के मुताबिक किसी पक्ष ने भी घटना के संबंध में कार्रवाई को तहरीर नहीं दी है। बताया कि घटना स्...