कुशीनगर, सितम्बर 23 -- कुशीनगर, हिटी। नवागत एसपी कुशीनगर केशव कुमार ने पुलिस विभाग में होने वाले भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाना शुरू कर दिये हैं। उन्होंने पुलिस कर्मियों को पहली ही बैठक में अपनी मंशा को उजागर करते हुये सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने आम लोगों से अपील किया है कि साक्ष्य सहित भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर दोषी पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई करने के साथ संबंधित थाने में केस दर्ज कराने और कोर्ट में प्रभावी पैरवी करके अतिशीघ्र सजा दिलाने का भरोसा दिया है। नवागत एसपी ने जिले में पुलिस विभाग की कमान संभालते ही भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति जाहिर की है। उन्होंने पुलिस कर्मियों सहित जिम्मेदारों को बताया है कि विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। चेतावनी दी है कि मनमानी तथा किसी मामले में ...