देवघर, दिसम्बर 10 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले में अपराध अनुसंधान की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया को अधिक वैज्ञानिक एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मंगलवार दोपहर 2 बजे पुलिस केंद्र में उच्चस्तरीय बैठक की गई। अध्यक्षता एसपी सौरभ ने की। अपर लोक अभियोजक तथा सहायक लोक अभियोजक सहित जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी तथा विभिन्न थानों से चयनित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस आरक्षी उपस्थित थे। बैठक का प्रमुख उद्देश्य अपराध स्थलों पर फोटोग्राफी वीडियोग्राफी, वैज्ञानिक पद्धति से साक्ष्य एकत्रित करने, केस डायरी (कांड दैनिकी) के लेखन की गुणवत्ता व संपूर्ण अन्वेषण प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाना था। एसपी ने कहा कि वर्तमान समय में अपराध की प्रकृति जटिल हो चुकी है, ऐसे में घटन...