बांदा, अगस्त 30 -- बांदा। संवाददाता सहपाठी के हमले से पांचवी की छात्रा की मौत के मामले में डीएम जे. रीभा के निर्देश पर एसडीएम बबेरू ने मजिस्ट्रीयल जांच शुरू कर दी है। 10 सितंबर तक साक्ष्य और साक्षी अपना-अपना पक्ष रख सकते हैं। कमासिन ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुमेढ़ासानी स्थित परिषदीय विद्यालय में सहपाठी के हमले से छात्रा गोमती की मंगलवार सुबह मौत हो गई थी। मामले में मृतका की मां किरन देवी पत्नी देवीचरन की तहरीर पर कमासिन थाना में आरोपित बाल अपचारी, हेड मास्टर महेश पाल, सहायक अध्यापक जितेन्द्र कुमार, शिक्षामित्र राजनारायण, रसोइया शिवदुलारी और विमला देवी पर हत्या और षड़यंत्र की धारा में रिपोर्ट दर्ज है। कमासिन बीईओ की रिपोर्ट पर घटना के ठीक दूसरे दिन हेड मास्टर और सहायक को निलंबित कर दिया गया था। शिक्षामित्र और दोनों रसोइया की सेवा समाप्ति की क...