भभुआ, फरवरी 24 -- सदर, अनुमंडल, रेफरल, सीएचसी, पीएचसी से देर से जख्म प्रतिवेदन मिलने से कभी- कभी केस की सुनवायी में होती है दिक्कत अस्पतालों से थाने की पुलिस को समय पर नहीं मिल रहा जख्म प्रतिवेदन घटना-दुर्घटना के पीड़ितों को भी अस्पताल में करनी पड़ रही हैं भाग-दौड़ (पड़ताल/पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरकारी अस्पतालों से जख्म प्रतिवेदन मिलने में देर हो रही है, जिससे कभी-कभी मुकदमों की सुनवाई में दिक्कत आती है। इसके पीछे के कारणों के बारे में पता लगाया गया, तो मालूम चला कि डिजिटल एक्स-रे, सीटी स्कैन व अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट मिलने में विलंब होने के कारण अस्पताल प्रशासन देर से इंज्यूरी रिपोर्ट पुलिस को सौंप रहा है। रेफर किए गए मरीजों की उक्त रिपोर्ट मिलने में विलंब होने पर भी जख्म प्रतिवेदन सौंपने में देर होती है। घटना में घायल...