हापुड़, जून 1 -- थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बंगोली स्थित श्मशान घाट में खड़े हरे-भरे पेड़ों को वन दरोगा द्वारा बिना अनुमति के कटवा दिया गया था। अब वन दरोगा ने कटे हुए पेड़ों व श्मशान घाट में दफन हुए बच्चों के शवों पर जेसीबी चलवा दी। इस संबंध में गांव निवासी विकास कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की है। उसका आरोप है कि वन दरोगा ने साक्ष्य छुपाने के लिए श्मशान घाट में जेसीबी चलवाई है। शिकायतकर्ता विकास कुमार ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि वन दरोगा गौरव कुमार ने 8 मई को गांव बंगोली स्थित श्मशान घाट हरे-भरे पेड़ों को गलत तरीके से कटवा दिया था। इस संबंध में जब डीएम से शिकायत की तो पेड़ों के कटान को रोक दिया गया। लेकिन इसके बाद भी वन दरोगा 31 मई को श्मशान घाट में जेसीबी लेकर पहुंच गया और श्मशान घाट में दफनाए गए छोटे...