नई दिल्ली, मई 22 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू अदालत ने भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया के खिलाफ सरकारी कर्मचारी पर हमला करने के मामले में साक्ष्य पेश करने की कार्यवाही के दौरान लापरवाही पर नाराजगी जताई है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल की अदालत ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान पाया कि गवाहों को समन जारी नहीं किए गए, जिससे साक्ष्य की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी। अदालत ने इसे गंभीर प्रशासनिक चूक मानते हुए अहलमद को चेतावनी दी और कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अदालत ने यह भी आदेश दिया कि शिकायतकर्ता को अगली सुनवाई पर साक्ष्य देने के लिए बुलाया जाए। अगली सुनवाई तीन जुलाई के लिए सूचीबद्ध की गई है। सुनवाई के दौरान योगेंद्र खुद भी उपस्थित रहे। ----- पिछली सुनवाई पर तय किए थे आरोप अदालत ने ...