हजारीबाग, जनवरी 16 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि हबीबी नगर घटनास्थल पर झारखंड जगुआर की बम निरोधक दस्ता एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वाड साक्ष्य जुटाने के लिए पहुंच चुकी हैं। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। पुलिस विस्फोट के कारण का खुलासा नहीं कर पाई है। पुलिस ने शुरुआती जांच में गैस सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका को खारिज कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या यह विस्फोटक जमीन के नीचे दबा हुआ था या झाड़ियों की सफाई के दौरान किसी पुराने बम में विस्फोट हुआ। पुलिस ने हताहतों की पहचान कर उनके नाम का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ। जब दंपति अपने घर के पीछे खाली जमीन पर झाड़ियों की सफाई कर रहे थे। पुलिस हबीबी नगर के पिछले रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है, क्योंकि साल 2016 में भी इसी इलाके में बम बनाते समय हुए विस्फो...