आजमगढ़, दिसम्बर 6 -- रानी की सराय। स्थानीय पुलिस ने साक्ष्य छिपाकर पासपोर्ट बनवाने के आरोप में एक युवक को कोटिला के पास से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि गंभीरपुर थाने के मदारपुर गांव निवासी अब्दुल्लाह ने पासपोर्ट गलत पते के आधार पर बनवाया था। पुलिस के जांच के दौरान पता चला कि इस नाम का व्यक्ति नहीं है। थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव निवासी प्रधान जितेंद्र जैसवार ने पुलिस को लिखित रूप से दिया कि इस नाम का गांव मे कोई व्यक्ति नहीं है। पुलिस ने आरोपित अब्दुल्लाह को हिरासत मे लेकर पूछताछ की तो पता चला कि 17 जून 2019 को उसने पासपोर्ट तथ्य छिपाकर बनवा लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...