बिहारशरीफ, अप्रैल 17 -- साक्ष्य के साथ एचएम को बुलाया गया डीईओ कार्यालय खबर का असर चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के प्लस टू उच्च विद्यालय में पढ़ाई कर रहे बच्चों को मुख्यमंत्री पोशाक व साइकिल योजना से वंचित रखने के संबंध में आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान में प्रमुखता से छापी गयी खबर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी ने संज्ञान लिया है। एचएचम को डीईओ कार्यालय बुलाया गया है। सही जबाब के साथ हाजिर नहीं होने पर लापरवाह एचएम के खिलाफ कार्रवाई होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि बच्चों की शिकायत और अखबार में छपी खबर के आलोक में मामले की जांच की गई । मामला सत्य पाए जाने पर एचएम को अपनी सफाई के लिए साक्ष्य के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया गया है । उपस्थित नहीं होने और संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान...