अररिया, सितम्बर 21 -- 13 वर्ष पुराने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला अररिया, विधि संवाददाता। 13 वर्ष पुराने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में साक्ष्य के अभाव में पूर्व विधायक जाकिर अनवर वैराग उर्फ जाकिर हुसैन खान सहित राजा रमण भास्कर उर्फ रंटू मंडल को रिहाई मिली है। यह रिहाई का आदेश न्यायमंडल अररिया के एसीजेएम 01 सह एमपी एमएलए के स्पेशल जज अविनाश कुमार ने जीआर मुकदमा संख्या 482/2009 में दिया है। इस संबंध मे सरकार की ओर से अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी (एसडीपीओ) सुनील कुमार ने बतलाया कि घटना 18 मार्च 2009 की है। जिले के फारबिसगंज एसडीओ के साथ सूचक अजय कुमार ठाकुर बीडीओ फारबिसगंज द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान सुभाष चौक से पूरब बदही पट्टी के निकट बाजार समिति फारबिसगंज के चाहर दिवारी पर फोटो लगा हुआ पोस्टर एवं अन्य राजनीतिक व्यक्तियों के ...