जमशेदपुर, नवम्बर 27 -- जमशेदपुर।मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 11 में संपत्ति विवाद से जुड़े मारपीट के मामले में अदालत ने पिछले दिनों तीन महिलाओं को बरी कर दिया है। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सिद्धांत तिग्गा की अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष आरोप साबित करने में विफल रहा, इसलिए आरोपित महिलाओं को संदेह का लाभ दिया जाता है।मामला शिकायतवाद संख्या 788/2024 से जुड़ा है, जिसे शमीमा बेगम ने दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि पुश्तैनी मकान की हिस्सेदारी को लेकर रिश्तेदार फीरोज़ा बानू, खुर्शीदा बेगम, जैनब और नाजिया परवीन ने 22 जनवरी और 25 फरवरी 2024 को उनके साथ मारपीट की और घर से निकालने की कोशिश की। सुनवाई के दौरान आरोपी खुर्शीदा बेगम का निधन हो गया।अदालत में बचाव पक्ष के अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू और बबिता जैन ने दलील दी कि...