रांची, अगस्त 1 -- रांची, संवाददाता। जानलेवा हमले के मामले में ट्रायल फेस कर रहा आरोपी मंटू अंसारी और मोहम्मद साहेब को अपर न्यायायुक्त आनंद प्रकाश की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। यह मामला 8 अगस्त 2021 की घटना से जुड़ा है, जब मोटरसाइकिल से धक्का लगने की बात को लेकर विवाद हुआ था। घटना में वसीम अख्तर को चोट लगी थी और बचाव में पहुंचे सैफ अली पर तलवार से हमला किया गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस संबंध में डोरंडा थाना में कांड संख्या 210/2021 के तहत मंटू अंसारी, महबूब, मोहम्मद साहेब और सदाम अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...