पीलीभीत, नवम्बर 4 -- पीलीभीत। पुशतैनी जमीन एक बेटे के नाम कर देने की आशंका में वृद्ध की हत्या करने के मामले में दो सगे भाईयों समेत तीन आरोपी साक्ष्य के अभाव में सत्र न्यायालय से बरी हो गए। साथ ही अभियोजन के विपरीत साक्ष्य देने पर वादी के विरुद्ध कार्यवाही करने का कोर्ट ने आदेश दिया। अभियोजन कथानक के मुताबिक थाना पूरनपुर के ग्राम शिममुआ निवासी सतनाम सिंह ने 21 फरवरी 2018 को थाना पूरनपुर में तहरीर देकर कहा कि आज उसके पिता चंचल सिंह घर से करीब तीन बजे दोपहर बाद पुल की तरफ जाने की बात कह कर गए। उसी समय उसके बड़े भाई अनूप सिंह के बेटे बलजिंद्र सिंह व देवेंद्र सिंह अपनी मोटर साइकिल से उसके पिता के पीछे पीछे चल दिए। बलजिंद्र सिंह के हाथ में दो गड़ासे थे। दोनों भाइयों ने उसके पिता को जबरदस्ती मोटर साइकिल पर बैठा लिया। उसे शक हुआ तो वह भी चुपके से...