गाज़ियाबाद, नवम्बर 12 -- गाजियाबाद। अदालत ने इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में वर्ष 2024 में नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। अभियोजन पक्ष कोर्ट में साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका। अदालत से मिली जानकारी के अनुसार इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में वादी ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें उसने बताया कि 17 जनवरी 2024 को उसकी नाबालिग बेटी स्कूल जाने के लिए निकल रही थी। इस दौरान अमन सिंह नाम के युवक ने उसे जबरदस्ती खींचने की कोशिश की और उसका हाथ पकड़ कर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। इसका विरोध करने पर अमन उसका स्कूल बैग लेकर चला गया। लड़की की अमन सिंह से दोस्ती थी। आरोप है कि उसने उसके साथ दुष्कर्म करते हुए वीडियो बना ली थी और उसके पिता को वीडियो भेज दी थी। आरोपी वीडियो को वायरल करने की धम...