हरदोई, फरवरी 7 -- हरदोई। आरोपित बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गौतम की ओर से पुलिस को दिए गए साक्ष्य को जांच के लिए नोएडा भेजा गया है, जहां से जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई होगी। कोतवाली शहरक्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पीड़ित पिता ने 22 जनवरी 2025 को कोतवाली शहर में तहरीर दी थी। इसमें बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गौतम, उनकी पत्नी, पुत्री व पुत्र समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप लगाया था कि उसकी पुत्री के साथ शादी तय करने के बाद अतिरिक्त दहेज की मांग की गई। मांग पूरी न होने पर बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व उनके पुत्र समेत पांच लोगों ने शादी करने से मना कर दिया था। इस मामले में जांच के दौरान बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने कुछ साक्ष्य को पुलिस को दिए हैं। उप निरीक्षक अनुराग सिंह ने बताया जांच के दौरान प्र...