गाज़ियाबाद, दिसम्बर 30 -- -विवेचकों ने आरोपियों के नाम और धाराएं घटाने-बढ़ाने के लिए ढाई हजार मुकदमों में एसीपी-डीसीपी से अनुमोदन लिया -विवेचना के दौरान दोषी पाए गए 713 लोग मुकदमों में आरोपी बनाए गए, 922 मामलों में धाराएं घटाई-बढ़ाई गईं गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कमिश्नरेट में बीती छह मई से लागू की गई साध्य आधारित विवेचना प्रणाली ने मुकदमों में आरोपी बनाए गए बेकसूरों को बड़ी राहत दी। इस प्रणाली के तहत आरोपी बनाए गए 681 बेकसूर लोगों के नाम मुकदमों से निकाले गए तो वहीं, घटना में शामिल पाए गए 713 लोग मुकदमों में नए आरोपी बनाए गए। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने बताया कि पूर्व में शिकायतें मिलती थीं कि कई मामलों में विवेचकों द्वारा बिना ठोस आधार के धाराओं में फेरबदल कर दिया जाता था, जिससे न केवल केस कमजोर पड़ते थे, बल्कि अभियोजन की सफलता पर...