पिथौरागढ़, अप्रैल 24 -- पिथौरागढ़। सीमांत में पुलिस ने अपराधों के सफल निस्तारण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की फील्ड यूनिट का गठन किया। गुरुवार को पुलिस लाइन में इस संबंध में एक कार्यशाला भी हुई। निरीक्षक संजय जोशी ने कर्मियों को साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया, सावधानियों व घटनास्थल की सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी। एसपी रेखा यादव ने कहा कि एफएसएल टीम किसी भी आपराधिक घटना जैसे चोरी, हत्या, लूट आदि के घटित होने पर कम से कम समय में घटनास्थल पहुंचकर फिंगरप्रिन्ट, डीएनए, खून, बाल, फाइबर आदि वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर उन्हें प्रयोगशाला भेजेगी। बताया कि एफएसएल के गठन से अपराधों की गहराई से जांच के साथ ही अपराधियों को न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत शीघ्र सजा दिलाने में मदद मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...