बांदा, जून 25 -- बांदा। संवाददाता सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मंगलवार को प्रेसवार्ता की। एसडीएम नरैनी प्रकरण में मारपीट से जोड़कर नाम उछाले जाने को साजिश बताया। कहा कि कोई साक्ष्य नहीं है। कोई वीडियो व फोटो भी नहीं है, सिर्फ मनगढ़ंत कहानी है। किसी एसडीएम के साथ मारपीट नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि रविवार रात एसडीएम ने जब गाड़ियां पकड़ीं तो परिचितों ने फोन किया। इस पर एसडीएम को करीब 10 बार कॉल की। उन्होंने फोन नहीं उठाया। परिचितों के कहने पर उनके साथ जाकर एसडीएम को समझाया गया कि किसी को गलत परेशान करें। इंट्री का खेल हो रहा है। चेतावनी देते हुए कहा कि उसे बंद किया जाए। आरोप लगाया कि एसडीएम के जिस ड्राइवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, वो आठ हजार रुपये प्रति गाड़ी वसूली करता है। इससे पहले कई अफसरों के ड्राइवर के वसूली के आडियो भी वायरल हो चुके ह...