प्रयागराज, नवम्बर 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। साक्षी हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। साक्षी के परिजनों ने दस नवंबर की देर शाम कैंट थाने में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था जबकि, 11 नवंबर की सुबह थरवई थाना क्षेत्र के देवरियां गांव के समीप हाईवे किनारे साक्षी का स्कूल बैग मिला था। स्कूल बैग में कॉपी-किताब के अलावा सिंदूर की डिबिया तक मिली थी लेकिन, दोनों थाने की पुलिस ने न तो साक्षी की गहनता से खोजबीन की और न ही बैग मिलने स्थान के आसपास सर्च आपरेशन चलाया। स्कूल बैग मिलने की जगह से मात्र एक किमी दूरी पर ही 15 नवंबर की सुबह साक्षी का जमीन में दफन शव मिला। पोस्टमॉर्टम हाउस में मृतका के परिजनों ने पुलिस की लापरवाही के प्रति नाराजगी भी व्यक्त की है। साक्षी 11वीं की छात्रा और नाबालिग थी। इसके बावजूद अपहरण का मुक...