प्रयागराज, नवम्बर 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। छात्रा साक्षी की नृशंस हत्या का पुलिस ने भले ही खुलासा करते हुए हत्यारोपी को जेल भेज दिया। लेकिन, पूरे घटनाक्रम में पुलिस की लापरवाही खुलकर उजागर हुई है। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया था कि 11 नवंबर को हाईवे किनारे मिले स्कूल बैग के अंदर किताब में फौजी दीपक का नाम व मोबाइल नंबर लिखा था। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर पुलिस ने उस वक्त तत्काल उस नंबर की तफ्तीश क्यों नहीं की। जबकि, लापता होने के पांच दिन बाद 15 नवंबर को छात्रा का शव मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई थी। जीजीआईसी के 11वीं की नाबालिग छात्रा साक्षी यादव दस नवंबर की सुबह स्कूल जाते से लापता हो गई थी। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने कैंट थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन, पुलिस ने घर से स्कूल जाने वाले रा...