मुंगेर, जुलाई 19 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर स्टेशन परिसर में शुक्रवार को आयोजित अमृत भारत एक्सप्रेस उद्घाटन समारोह सह सांस्कृतिक व मेघा इवेंट समारोह में एडीआरएम एसके प्रसाद, मुंगेर की मेयर कुमकुम देवी और भागलपुर के डायरेक्टर उत्पल शर्मा ने बारी बारी से करीब डेढ़ दर्जन मेघावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इसमें जमालपुर इंटर कॉलेज, पाठ भवन, केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के बीच भारतीय रेल पर आधारित चित्रकारी, निंबध व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। उक्त प्रतियोगिता में चित्रकारी में प्रथम पाठ भावन की साक्षी समुन, द्वितीय इंटर कॉलेज की कनकलता कुमारी, केंद्रीय विद्यालय की अमृता राज रही। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम इंटर कॉलेज की नेहा कुमारी, द्वितीय केंद्रीय विद्यालय के अनुराग आनंद और तृतीय पाठ भवन के अनंत कुमार तथा इलेक्यूशन में प्र...